
सोलन/सुशील पंडित: आयुष विभाग द्वारा धर्मपुर विकास खण्ड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जा रहे एनीमिया जागरूकता शिविरांे की तिथियों तथा स्थान में आंशिक परिवर्तन किया गया है। यह जानकारी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र शर्मा ने आज यहां दी।
डाॅ. राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि 04 मार्च को ग्राम पंचायत आंजी मातला में आयोजित होने वाला एनीमिया जागरूकता शिविर अब 06 मार्च को आंजीमातला में ही होगा। 04 मार्च को ग्राम पंचायत दाड़वा के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनलगी में आयोजित होने वाल शिविर अब पंचायत घर दाड़वा में आयोजित किया जाएगा। 05 मार्च को ग्राम पंचायत धर्मपुर के तहत महिला मण्डल धर्मपुर में आयोजित होने वाला एनीमिया जागरूकता शिविर अब आर्य समाज मंदिर धर्मपुर में आयोजित किया जाएगा।