सीसे स्कूल त्युडी में रही वार्षिक समारोह की धूम,विधायक विवेक रहे चीफ गेस्ट
ऊना/सुशील पंडित: कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला त्युडी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करके छात्रों को इनाम बांटे। बहीं मंच पर संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में अभिभावक जिस प्रकार अपने बच्चों को नशे से दूर रखने का प्रयास करते हैं। अब उसी प्रकार बच्चों को फोन से भी दूरी बनाकर रखें। क्योंकि वर्तमान समय में अभिभावक बच्चे को छोटी आयु में ही मोबाइल फोन हाथ में पकड़ा रहे हैं। ओर आजकल फोन का इतना क्रेज हो चुका है कि बच्चे खाना खाते समय भी फोन इस्तेमाल कर रहे हैं। विवेक शर्मा ने कहा कि जितनी जरूरत है उतना ही बच्चों को फोन चलाने की अभिभावक अनुमति दें। ताकि बच्चे पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भी रुचि बढ़ा सकें।
विवेक शर्मा ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र में शिक्षा क्षेत्र को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए छात्र,गुरु ओर अभिभावक यानी तीन पहियों के सहयोग से शिक्षा का मॉडल हम कुटलैहड़ को बनाएंगे। शर्मा ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू ने सरकारी स्कूलों के शिक्षा को ओर ज्यादा सुदृढ़ करने के लिए सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से इंग्लिश मीडियम ओर स्मार्ट क्लास रूम शुरू करवाए हैं ताकि निजी ओर सरकारी स्कूलों में कोई भेदभान न रहे। अभिभावक भी सरकारी स्कूलों का रुख करके बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजकर सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या को बढ़ावा दें।
विवेक शर्मा ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र के हर सरकारी स्कूल में शिक्षा के क्षेत्र को ओर ज्यादा सुदृढ़ किया जा रहा हैं और हर स्कूल में लाखों की लागत से समस्याओं का समाधान किया जा है ताकि कुटलैहड़ विस क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में एक मॉडल क्षेत्र बनकर उभरे। उन्होंने कहा कि हर सरकारी स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी मिलें।
विवेक शर्मा ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र में ऐसे भी सरकारी स्कूल हैं जहां शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र भारत देश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं और कई हमारे युवा भारतीय सेना में ऊंचे पद पर सेवाएं दे रहे हैं। विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि जो व्यक्ति सरकारी स्कूलों के प्रति गलत प्रचार करके निजी स्कूलों में संख्या बढ़ाने के लिए अभिभावकों को प्रेरित कर रहे हैं।
उन्हें ज्ञात रहे कि राज्य सरकार सरकारी तंत्र के शिक्षा क्षेत्र को सुदृढ़ ओर मजबूती प्रदान करने के लिए धरातल पर काम कर रही है और इतिहास के पन्नो में यह भी दर्ज हुआ है कि बीते दो वर्षों में सरकारी तंत्र के शिक्षा क्षेत्र में बच्चे टॉपर बनकर नाम रोशन कर रहे हैं इसलिए अभिभावकों ओर स्कूल स्टाफ से आग्रह है कि सरकारी स्कूलों की तरफ रुख करके अपने बच्चों को दाखिल करवाएं और बेहतर शिक्षा अपने बच्चों को प्रदान करवाए। बहीं विधायक विवेक शर्मा का स्कूल पहुंचने पर स्कूल स्टाफ द्वारा भव्य स्वागत किया गया और मंच से सम्मानित किया गया। विधायक विवेक शर्मा ने
त्यूडी स्कूल की मांग पर भवन की मुरम्मत के लिए 5 लाख स्कूल में चार कमरे बनाने की घोषणा, स्कूल के संस्कृति कार्यक्रम के लिए 5100 रुपए और प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए 21 सौ रुपए सरोह स्कूल के लिए पांच लाख एवं अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन स्कूल के संस्कृत कार्यक्रम के लिए 5100 रुपए ओर प्राइमरी स्कूल के लिए 21 सौ रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर स्कूल स्टाफ प्रशासनिक अधिकारी एवं कुटलैहड़ कांग्रेस के पदाधिकारी एवं अभिभावक मौजूद रहे।