
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल अम्व के अंतर्गत आते वावा वडभाग सिंह (मैड़ी मेला) में पहुंचे दो व्यक्तियों को टैंपो ट्रैवलर ने टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया और एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में विजय कुमार निवासी वरनोटी जिला कठुआ जम्मू, कश्मीर ने आरोप लगाया कि यह अपने दोस्त रिंकू कुमार, रवि कुमार व उसके वेटे कृष कुमार के साथ मैड़ी मेला देखने के लिए आया था तो करीब 4:40 बजे शाम हम शिव मंदिर पर लगे बैरीकेड़ से पार्किंग की तरफ को उतराई उतर रहे थे तो पीछे से टैंपो ट्रैवलर गाड़ी तेज रफ्तार से आई तथा उसके चालक ने गाड़ी को लापरवाही से चलाते हुए इन्हें पीछे से टक्कर मार दी । जिससे ये दोनों गिर गए और टैंपो ट्रैवलर गाड़ी का टायर रवि कुमार के ऊपर चढ़ गया तथा गाड़ी 5-10 मीटर के उपरांत ही सड़क के नीचे पलट गई और गाड़ी का चालक गाड़ी से निकलकर मौके से भाग गया। रवि कुमार को उपचार के लिए अम्ब अस्पताल ले आए जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया तथा यह उपचाराधीन है। वहीं पुलिस ने शिकायत पर टैंपो ट्रैवलर गाड़ी संख्या (एचपी 01के-4432) के नामालूम चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(a), 106 BNS & 187 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।