ऊना/सुशील पंडित: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मरवाड़ी में गुरूवार को 14वीं बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल नूरपुर जिला कांगड़ा की ओर से आपदा प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय स्कूल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 173 छात्र-छात्राएं, शैक्षिक व गैर शैक्षिक स्टाफ ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। इस दौरान एनडीआरएफ की ओर से निरीक्षक आदेश कुमार, उप निरीक्षक अवतार सिंह एवं मोहित सिंह ने अपनी समस्त टीम सहित बच्चों को विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक व मानव जनित आपदाओं के दौरान स्वयं एवं अन्य व्यक्तियों की जान को जोखिम से बाहर निकालने के लिए विभिन्न राहत एवं बचाव उपायों की मॉकड्रिल बारे जानकारी दी।
उपायुक्त कार्यालय ऊना के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ से जिला प्रशिक्षण प्रभारी राजन कुमार शर्मा ने बताया कि टीम द्वारा विद्यालय के बच्चों ने सीपीआर, आग लगने व बाढ़ आने के समय किए जाने वाले आपातकालीन उपायों व प्राथमिक चिकित्सा उपचार आदि को देखा, सुना व उसका अभ्यास किया। कार्यक्रम में एनडीआरएफ की टीम ने स्कूल के आपदा प्रबंधन प्रभारी व आपदा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों को एक चिकित्सा उपचार किट भी भेंट स्वरूप प्रदान की ताकि किसी भी प्रकार की स्कूल संबंधी आपदाओं के दौरान इसका त्वरित उपयोग किया जा सके।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या निशा कुमारी ने एनडीआरएफ टीम व जिला प्रशासन टीम का धन्यवाद करते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को बच्चों के लिए अति महत्वपूर्ण बताया और आशा जताई की बच्चे भविष्य में किसी भी आपदा के समय अपनी एवं अन्य लोगों की जान बचाने में सक्षम होंगे।
इस मौके अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या निशा कुमारी, स्कूल आपदा प्रबंधन प्रभारी रमेश वीर कंवर, समस्त स्कूल अध्यापक वर्ग, गैर-अध्यापक वर्ग एवं विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति के संपूर्ण सदस्य भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।