
ऊना/सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय, बंगाणा में जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत “वो-दिन योजना, मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन, एनीमिया और बच्चे के प्रथम 1000 दिन” के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी के सौजन्य से हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने कार्यक्रम में शिरकत की, जबकि जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र ने गेस्ट ऑफ महाविद्यालय के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सीएससी बंगाणा के मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रियंका हीरा रही, जिन्होंने “वो-दिन योजना, मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन एनीमिया और बच्चे के प्रथम 1000 दिन” पर अपने विचार व्यक्त किए। मंच का संचालन दिवांशु शर्मा ने किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिनमें भाषण प्रतियोगिता, कविता पठन प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, एकल नृत्य और समूह नृत्य, और स्किट प्रेजेंटेशन शामिल थे।भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वासु शर्मा ने, द्वितीय स्थान तनू ठाकुर ने और तृतीय पायल ने प्राप्त किया।
कविता पठन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकिता मनकोटिया ने, द्वितीय स्थान तानिया शर्मा ने और तृतीय स्थान कोमल ने प्राप्त किया। ग्रुप डांस में प्रथम स्थान अंकिता एंड ग्रुप ने, द्वितीय स्थान साक्षी ने ग्रुप ने और तृतीय स्थान खुशी ने ग्रुप ने प्राप्त किया। तन्वी एंड ग्रुप ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का संदेश दिया।निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. विनोद कुमार, प्रोफेसर कृष्ण चंद, प्रोफेसर कमलेश और प्रोफेसर मुकेश कुमारी ने निभाई। समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और छात्रों को प्रेरित करते हुए संबोधित किया। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, ऊना, ईशा चौधरी, जिला समन्वयक मिशन शक्ति, रेखा, लिंग विशेषज्ञ, नवीन ठाकुर, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ, डीएचईडब्ल्यू, रोहित कुमार, खाता सहायक, कॉलेज के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर, एनसीसी ऑफिसर डॉ. विनोद कुमार, रोवर प्रमुख कमलेश महाजन, प्रोफेसर रंजना, प्रोफेसर कामिनी, एनएसएस सचिव परीक्षा समेत अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। यह आयोजन छात्रों में जागरूकता फैलाने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।