
ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना अम्व के अंतर्गत आते मैड़ी मेला क्षेत्र में पंजाब के तरन तारन के एक युवक को पुलिस ने 6.55 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा है और आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मैड़ी मेला में ग्राम पंचायत मैड़ी के समीप गश्त के दौरान एक युवक से 6.55 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपित युवक की पहचान चमकौर सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह निवासी गांव बाठ तहसील व जिला तरनतारन (पंजाब) के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।