
ऊना/सुशील पंडित: एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत बढ़ेड़ा के वार्ड 5 में अनिल कुमार, सुदर्शन कुमार व ज्ञान सिंह के घरों सहित दलजीत सिंह के घर से तेलू राम के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में अब कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत बढ़ेड़ा के वार्ड 3 में सुभाष चंद के घर से राम दयाल के घर तक तथा वार्ड 5 में चंद्रशेखर के घर से तिरलोक सिंह के घर तक और नगर पंचायत टाहलीवाल के वार्ड 2 में राम गोपाल के घर को कंटेनमेंट जोन की सूची से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में अब कफ्र्यू में ढील प्रदान की जाएगी जबकि आगामी 14 दिन तक एक्टिव केस फाईंडिंग का कार्य जारी रहेगा।