
श्री राम सेना ने मातृशक्ति पर की पुष्पवर्षा
बद्दी/सचिन बैंसल: श्री सालासर धाम सेवा समिति बददी द्वारा श्रीराम कथा का आयोजन 3 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल तक किया जा रहा है। इसमें प्रथम दिन समिति के सदस्यों ने विशाल कलश यात्रा निकाली जो कि हनुमान मंदिर से शुरु होकर दशहरा मैदान हाउसिंग बोर्ड फेज 3 बददी तक गई। कार्यक्रमों के आयोजकों ने बताया कि 12 अप्रैल शनिवार को दशहरा मैदान बददी फेस तीन में विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा। आज कलश यात्रा हनुमान मंदिर बददी से प्रारंभ हुई और जागरण स्थल दशहरा मैदान में समाप्त हुई। शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ। सिटी स्कवेयर के बाहर श्रीराम सेना के संयोजक राजेश जिंदल ने अपनी टीम के साथ पूरी कलश यात्रा में शामिल मातृशक्ति पर पुष्प वर्षा की।
उन्होंने कहा कि श्रीराम अमृत कथा के अवसर पर श्रीराम सेना पूरे सात दिन जूतों की सेवा करेगी और आने वाले सभी श्रद्धालुओं के पदवेश को एक लाईन में लगाकर उनको तरीके से साफ किया जाएगा। राजेश जिंदल ने कहा कि किसी भी धर्म में जूते साफ करने की सेवा का अर्थ होता है कि हमारे मन में रत्ती भर भी अंहकार न रहे। अगर थोड़ा बहुत है भी तो वो भी समाप्त हो जाए। जिंदल ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन आपसी वैरभाव व मनमुटाव को दूर करके आपसी सौहार्द को बढ़ावा देते हैं। व्यापार मंडल के अध्यक्ष मान सिंह कुंडलस ने श्रद्धालुओं के लिए सुबह का नाश्ते का आयोजन किया और अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्रीराम सेना के प्रांत संयोजक राजेश जिंदल के अलावा मामचंद गर्ग, हरीश गर्ग हैपी, मदन लाल गर्ग, मुनीष गोयल, कमल भारगव, बिनोद गर्ग, सत्या प्रकाश शुक्ला, रमेश जिंदल, दलजीत सिंह, राम निवास, प्रमोद गोयल, सतीश जैन, राकेश शर्मा व दरिया सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
