
काठा अस्पताल में दवाईयों की नहीं रहेगी कमी
जल्द शुरू होगी सटल बस सेवा
बद्दी/सोलन/सचिन बैंसल। बद्दी के ईएसआईसी कार्यालय में सुविधा समागम का आयोजन किया प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक संजीव कुमार के नेतृत्व में आयोजित समागम में बिरला टैक्सटाईल बद्दी के वाईस प्रेजीडेंट आरके शर्मा ने मुख्य मंागे रखी। जिसमें उन्होंने कहा कि ईएसआईसी शाखा कार्यालय व क्षेत्रीय कार्यालय की कार्यप्रणाली को संतोष जनक है लेकिन ईएसआईसी के काठा अस्पताल में बीमित मजदूरों व उनके परिजनों को उपचार कराने में काफी दिक्कत आ रही है। उन्होंने एकएक करके समस्याएं गिनाई जिसमें सटल बस सेवा सुविधा न चलने, जरूरत पडऩे पर एबुलेंस न मिलने, बिना शैड्यूल के लिए आपरेशन की डेट देना, अस्पताल में दवाई की कमी, मरीजों को पीजीआई व सेक्टर 32 में रेैफर करना जहां पर उनसे उपचार करने का पहले पैसे मांगते है। ऐसे में राज्य कर्मचारी बीमा निगम की सेवा में तत्काल सुधार की जरूरत है।
क्षेत्रीय निदेशक संजीव कुमार व चिकित्सा अधीक्षक एसडी शर्मा ने आश्वासन दिया कि जरूरत पडऩे पर एबुलेंस की सुविधा हर मरीज को दी जाएगी। सटल बस सेवा को तत्क ाल प्रभाव से शुरू कराया जाएगा। भविष्य में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि बिना शैड्यूल के किसी को भी आपरेशन की डेट नहीं दी जाएगी। एक माह के भीतर ही दवा की उपलब्धता करा दी जाएगी। पीजीआई व सेक्टर 32 के लिए एक कमेटी का गठन कर उसे वहां के अधिकारियों के साथ बैठक कराई जाएगी। हिमाचल के रोगियों को लिए बैड रिजर्व कराये जाएंगे। वहां अग्रीम राशि भी जमा कराई जाएगी जिससे रोगियों को उपचार कराने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आएगी। दूसरे रोगियों को ईएसआई से टाईअप अस्पतालो में भी रैफर किया जाएगा। बैठक में दीपक स्पिनिंग मिल से एचके तिवारी, वर्धमान में मोहन जंागड़ा व तरूण आरोड़ा, विनसम ने तरूण कुमार, भारतीय मजदूर संघ प्रदेश उद्योग प्रभारी मेला राम चंदेल, एटक के प्रदेश सचिव रंजन गोयल, एटक के जिला प्रभारी सतीश शर्मा समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।