
जीडीएस कर्मचारी यूनियन ने किया स्वागत , सम्मान।
ऊना/सुशील पंडित: डाक विभाग के ऊना मंडल में नए अधीक्षक मोहनलाल ने कार्यभार संभाल लिया है। बुधवार को जीडीएस कर्मचारी यूनियन ने उन्हें सम्मानित किया और ऊना में कार्यभार संभालने पर बधाई दी। जीडीएस कर्मचारी यूनियन की मंडलीय सचिव जगतार सिंह तथा अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें शॉल तथा हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित किया। मंडलीय सचिव जगतार सिंह ने नए अधीक्षक को विश्वास दिलाया कि ऊना डाक मंडल के समस्त जीडीएस कर्मचारी उनके मार्गदर्शन में कार्य करते हुए उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे ताकि ऊना डाक मंडल पहले की तरह ही आगे भी विकास के सौरमंडल पर चमकता हुआ दिखाई दे। इस अवसर पर जीडीएस यूनियन की ओर से भी बीपीएम सत्या देवी, आदर्श कुमार और गुरमुख सिंह भी मौजूद रहे।