
ऊना/सुशील पंडित: वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में 3 अप्रैल से नए सत्र का शुभारंभ हुआ । अध्यापकों द्वारा सभी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। सुबह की प्रार्थना सभा में शिक्षकों और प्रधानाचार्य द्वारा अनुशासन, शिक्षा और चरित्र निर्माण के महत्व पर मार्गदर्शन किया गया।नए सत्र के शुरुआत में पहले दो दिन वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियांँ करवाईं जाएगी । स्कूल के चेयरमैन सतपाल वशिष्ट ने नए सत्र की शुरुआत पर अध्यापकों , बच्चों और अभिभावकों को बधाई दी।
स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट ने कहा कि नए सत्र में हम शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए और नए-नए आयाम हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने बच्चों को नैतिक शिक्षा और अनुशासन के बारे में बताया, उन्होंने छात्रों से कहा कि कड़ी मेहनत ,अनुशासन और आत्मविश्वास से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में अब नई शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यक्रम ,शिक्षण विधियांँ और मूल्यांकन प्रक्रिया को बदला गया है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस नई शिक्षा नीति से हमारे विद्यार्थी अधिक रचनात्मक ,आत्मनिर्भर और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनेंगे।उन्होंने सभी को नए शैक्षणिक सत्र की हार्दिक शुभकामनाएंँ दी।
