
ऊना/ सुशील पंडित: निखिल अधेसिवस लिमिटेड मैहतपुर में चार मार्च से दस मार्च तक राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करवाया गया। इसके सन्दर्भ में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 9 मार्च को निखिल अधेसिवस के जनरल मैनेजर नरेन्द्र सिंह के द्वारा सुरक्षा मेरेथान का आयोजन किया गया ।
जिसमें नरेन्द्र सिंह और फैक्ट्री में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के साथ – साथ इंडस्ट्री ऐरीया के सभी लोग और बच्चों ने दोड़ लगाईं। इसके बारे में जानकारी देते हुए नरेन्द्र सिंह ने बताया कि किसी भी उद्योगिक क्षैत्र में सुरक्षा कितनी जरूरी है और सब को सुरक्षा उपकरणों के बारे में जानकारी होनी चाहिए और हमेशा सुरक्षा उपकरणों के साथ काम करना चाहिए।इसलिए वह समय-समय पर अपने कर्मचारियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करवाते रहते हैं।
इस मौके पर अनिल दत्त, हरप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह परमजीत सिंह फैक्ट्री में काम करने वाले सभी मजदूर व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।