
ऊना/सुशील पंडित: सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के बीच रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। विधानसभा में सरकार द्वाराअपनाए तानाशाही रवैये के विरुद्ध ऊना क्षेत्र की आवाज़ बुलंद करने वाले सदर विधायक सतपाल सिंह रायजादा का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

जिला मुख्यालय से सटे लोअर अरनियाला में प्रधान नीना सैनी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जहां विधायक सतपाल रायजादा स्वागत किया।
वहीं युवा कांग्रेस ने खुशी में लड्डू बांटकर जश्न भी मनाया।
लोअर अरनियाला पंचायत की प्रधान नीना सैनी ने कहा कि विधायक रायजादा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए सर्वोत्तम योगदान सुनिश्चित करने में कभी कोई कमी नहीं छोड़ी है।
विधानसभा में अपने हल्के की आवाज उठाने का खामियाजा विधायक को निलंबन के रूप में भुगतना पड़ा, लेकिन सच्चाई की हमेशा जीत होती है, जिसके चलते सरकार को झुकना पड़ा और रायजादा समेत सभी 5 कांग्रेसी विधायकों का निलंबन रद्द करना पड़ा है।
इस मौके पर विधायक रायजादा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 2 लाख रुपए भी प्रदान किए।
ग्रामीणों द्वारा किए गए स्वागत को लेकर सतपाल रायजादा ने आभार जताया। इस अवसर पर पूर्व पंचायत प्रधान आत्मा राम, देवराज सैनी, पूर्व बीडीसी सदस्य राम गोपाल सैनी, कैप्टन शाम लाल, जोगिंदर सैनी, रविंदर सैनी, गुरनाम सैनी, नरिंदर, मार्शल सैनी, विजय काला, लाडी सैनी, विकास, सैनी, दीपक, अमन, शिव सैनी, दीपू लाला, नरेश, सुभाष, हेमराज, बबू, पंकज शर्मा सहित काफी कार्यकर्ता शामिल रहे।