ऊना सुशील पंडित: जिला ऊना के अंतर्गत आते झलेडा में मारुति सजुकी के शोरूम में नई डिजायर लॉन्च की गई भारत में नई कार की लांचिंग जबकि 11 तारीख को कर दी गई है। परंतु गाड़ी की उपलब्धता न होने के कारण ऊना में इस गाड़ी की लांचिंग आज हुई। गाड़ियों के नए-नएवेरिएंट की बात की जाए तो ग्राहक को माइलेज को लेकर ज्यादा दिक्कत होती है परंतु इस गाड़ी में पेट्रोल पर माइलेज 24.79 व सीएनजी पर 30 कंपनी बता रही है। इसी चीज़ को देखते हुए लोगों में इस कर को लेकर क्रेज भी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए शोरूम प्रबंधक नितिन शर्मा ने बताया कि इस नई डिजायर कार की खरीद के लिए अभी तक 70 बुकिंग हमारे शोरूम में हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इस कार के फीचर को देखते हुए ग्राहकों की संख्या में पूरे भारत में वृद्धि दर्ज की गई है। इस आधुनिक टेक्नोलॉजी से सुसज्जित इस नई डिजायर कार को फाइव स्टार रेटिंग पर रखा गया है। इसकी शुरुआती दौर में 6 लाख 79 हजार कीमत में बाजार में उतारी गई है।
मारुति सुजुकी शोरूम झलेडा में इस नई कर का विधिवत्त उद्घाटन आरटीओ ऊना अशोक धिमान द्वारा किया गया जबकि पहली गाड़ी हाल ही में सेवानिवृत्ति डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन दविंदर चंदेल ने खरीदी।