ऊना/ सुशील पंडित : थाना गगरेट के अंतर्गत गांव में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी फिर शादी करली अब मांग रही तालाक पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पल्लवी पराशर पुत्री अशोक कुमार निवासी अम्बोटा तहसील घनारी जिला ऊना की शिकायत पर अजीत सिंह निवासी हलद्वानी ऊत्तराखण्ड़ के विरूद्ध पुलिस थाना गगरेट में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में पल्लवी ने बताया कि वह अजीत के साथ लिव-इन में रह रही थी जब उसने इस पर शादी के लिए दबाव बनाया तो अगस्त 2023 में इसने उस से शादी कर ली। अब इसे अपनी ग़लती का एहसास हुआ जिस पर यह तलाक लेना चाहती है । वहीं आरोपी अब इसकी फोटो व विड़ियो इन्सटांग्राम पर अपलोड़ कर इसे व इसके परिजनों को बदनाम कर रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा 509 आई पी सी के तहत थाना गगरेट में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।