
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी और शिमला जिले की सीमा पर स्थित तत्तापानी में ग्राम पंचायत सोझा के सरौर में मंगलवार को हुए हादसे के बाद बुधवार को एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू के लिए पहुंची। एनडीआरएफ की टीम ने सात वर्षीय मोहित और कार चालक प्रेम लाल का शव बरामद कर लिया है, जबकि सुरेंद्र कुमार की तलाश जारी है।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल की दुर्गम ग्राम पंचायत सोझा के सरोर गांव के निकट मंगलवार को एक कार करीब 400 फीट गहरी ढांक में लुढ़कने के बाद सौल खड्ड में जा गिरी थी। इस हादसे में कार में सवार पांच लोग खड्ड में बह गए थे। कार में सवार चार लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। इनमें दादी प्रेमा देवी और चार साल की पोती परी का शव बरामद कर लिया गया था। ये सभी बाली बटाली तहसील निहरी के ही रहने वाले थे।
पहले नवरात्र पर सभी लोग कार में सवार होकर पांगणा स्थित एक मंदिर में जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कार अनियंत्रित होकर सौल खड्ड में जा गिरी थी। सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों और पुलिस ने दादी और पोती का शव बरामद कर लिया था। हादसे पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने भी शोक जताया था।