ऊना/सुशील पंडित: जिलाप्रधान ऊना कांग्रेस राणा रणजीत सिंह द्वारा बारिश के कारण घर गिरने पर गरीब परिवार की सहायता की गई। गत दिवस रघुवीर सिंह सपुत्र रमेश चंद निवासी वार्ड नं 1 पंजावर का घर निरंतर बारिश के कारण गिर गया था। रघुवीर सिंह पेशे से दिहाड़ीदार मजदूर है। जो कि गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन बसर कर रहा है। राणा ने नेता प्रतिपक्ष श्री मुकेश अग्निहोत्री से इस बारे में बातचीत की।
जिसके चलते राणा ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, खुद व अपने मित्र-सज्जनो के सहयोग से 50 हजार रु से अधिक की सहायता रघुवीर सिंह व उसके परिवार को प्रदान की और अब रघुवीर सिंह इस सहायता से अपने घर का निर्माण कर रहा है। राणा ने इसके लिए श्री मुकेश अग्निहोत्री व अपने मित्र-सज्जनों का बहुत बहुत धन्यवाद किया।
राणा ने बताया की हरोली के लोकप्रिय विधायक श्री मुकेश अग्निहोत्री जनता जनार्दन की सेवा में हमेशा ततपर रहते है, व हरोली की जनता की सेवा और सहयोग के लिए हर पल तैयार रहते है। वह क्षेत्र की जनता को अपने घर के सदस्यों की तरह मानते है। राणा ने बताया कि जव भी भविष्य में जनकल्याण व गरीव की सेवा का मौका उन्हें मिलेगा वह बढ़-चढ़ कर उस गरीब की सहायता करते रहेंगे। क्योंकि वह अपनी जिंदगी में “नर सेव को ही नारायण सेवा” मानते है।