
शिमलाः जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर आज उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया, जब दिल्ली से शिमला आए अलायंस एयर के एटीआर विमान को तकनीकी खराबी आ गई। इस दौरान पायलट द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोकना पड़ा। घटना के दौरान विमान में हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा सवार थे और दोनों दिल्ली से शिमला लौट रहे थे। घटना के बाद शिमला से धर्मशाला की फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है। बताया जा रहा हैकि इस हादसे के दौरान विमान की आधे रनवे पर ही लैंडिंग करवाई गई।
दरअसल, अलायंस एयर का 42 सीटर विमान दिल्ली से सुबह शिमला आता है। इसके बाद शिमला से धर्मशाला के लिए उड़ान भरता है। इमरजेंसी ब्रेक लगाने से पहले एयरलाइन ने सवारियों को अलर्ट कर दिया था। उन्हें बताया गया कि तकनीकी दिक्कतों की वजह से विमान की इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट के ऑफिशिएटिंग डायरेक्टर केपी सिंह ने बताया कि ‘विमान में तकनीकी खामी बताई जा रही है। विमान में कितने यात्री थे, इसकी पूरी जानकारी अभी उनके पास नहीं है।
जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कह पाएंगे। फिलहाल धर्मशाला की फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है।’ जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर खराब मौसम में अक्सर लैंडिंग चुनौतीपूर्ण रहती है, क्योंकि यहां पर रनवे भी छोटा है। मगर, आज सुबह जिस वक्त अलायंस एयर की फ्लाइट जुब्बड़हट्टी पहुंची, उस दौरान मौसम साफ था। ऐसे में हादसे के लिए तकनीकी खराबी को ही वजह माना जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी भी अभी ज्यादा जानकारी देने से बच रही है।
