
हमीरपुर/सुशील पंडित: जि़ला में रेडक्रॉस की गतिविधियों को आम लोगों तक सुलभ तरीके से पहुंचाने के उद्देश्य से ‘हिम रेडक्रॉस’ मोबाइल ऐप्प लॉंच किया गया है। यह ऐप्प जि़ला प्रशासन द्वारा एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र) हमीरपुर के सहयोग से बनाया गया है।
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की अध्यक्ष देवाश्वेता बनिक ने बताया कि इस ऐप्प के माध्यम से लोग रेडक्रॉस सोसाइटी की आजीवन सदस्यता ग्रहण करने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस ऐप्प से जिला रेडक्रॉस सोसाइटी हमीरपुर द्वारा प्रदान की जा रहीं विभिन्न सेवाओं, डॉ. राधा कृष्णन राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय हमीरपुर में स्थापित रेडक्रॉस लैब में उपलब्ध टेस्ट और निर्धारित शुल्क, दान देने की प्रक्रिया एवं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित किए जाने वाले मेले अथवा कैंप आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
इस अवसर पर उपायुक्त ने जि़लावासियों से रेडक्रॉस की गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने और इस पावन कार्य में सदस्यता लेकर सहयोग करने का आह्वान भी किया। उन्होंने बताया कि यह पायलट आधार पर किया गया इस प्रकार का नया प्रयास है और लोगों के सुझावों को सम्मिलित कर इस ऐप्प में और सेवाओं को भी जोड़ा जाएगा।
जिला सूचना-विज्ञान अधिकारी विनोद गर्ग ने बताया कि अभी यह ऐप्प एंड्रॉयड फोन के लिए गूगल प्लेटफ़ार्म पर हिम रेडक्रॉस के नाम से उपलब्ध है और इसके बाद शीघ्र ही यह ऐप्प ऐपप्ल स्टोर पर भी उपलब्ध हो जाएगा।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी जितेंद्र संजटा, सहायक आयुक्त राजकृष्ण ठाकुर, अतिरिक्त जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनुराग गुप्ता, सहायक प्रोग्रामर अंकुश चौहान और जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव लवकेश शर्मा का इस ऐप्प को बनाने में अहम योगदान रहा ।