पंजाब नंबर की गाड़ी से लेकर आया जा रहा था पनीर और घी, फूड सेफ्टी विभाग ने भरे सैंपल
हिमाचलः हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में दिवाली के दिन सीआईडी और पुलिस ने सूचना के आधार पर पंजाब नंबर की एक गाड़ी से पनीर और देसी घी की बड़ी खेप बरामद की है। सीआईडी विभाग और पुलिस ने सूचना पर जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर हमीरपुर रोड पर स्थित एक गाड़ी को शक के आधार पर रोककर जांच की तो उसमें भारी मात्रा में पनीर और देसी घी की खेप पाई गई।
तुरंत मामले की जानकारी फूड एंड सेफ्टी विभाग को दी और मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घी और पनीर की खेप को अपने कब्जे में ले लिया। सैंपल भरने के बाद रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। फूड एंड सेफ्टी विभाग के अधिकारी जगदीश धीमान ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि एक गाड़ी में पनीर व देसी घी पकड़ा गया है। मामले की जांच कर रहे हैं और सैंपलिंग कर रिपोर्ट आने तक यह सारा सामान कोल्ड स्टोर में रखवा दिया गया है।