
स्वच्छता के पुजारी महात्मा गांधी की मूर्ति को गंदे नाले से हटाकर साफ सुथरे स्थान पर किया जाए स्थापित…
बद्दी (सचिन बैंसल): श्री हरि ओम योगा सोसायटी बद्दी ने अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर विधायक परमजीत पम्मी, तहसीलदार बद्दी मुकेश शर्मा, नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को जो गंदे नाले पर स्थापित की गई है किसी अन्य साफ-सुथरे स्थान पर स्थापित करने की मांग की है। इन समाजिक संस्थाओं का कहना है कि महात्मा गांधी ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया था ऐसे में स्वच्छता के पुजारी की मूर्ति किसी गंदे नाले पर लगाना अत्यंत निंदनीय कार्य है। ऐसे में इसे शीघ्र अति शीघ्र हटाया जाना आवश्यक है। इसके अलावा उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री जय जवान जय किसान का उदघोष करने वाले लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा को नगर परिषद परिसर में स्थापित करने की भी मांग की है। उन्होंने हिमाचल को औद्योगिक पैकेज देकर हिमाचल और बीबीएन में समृद्धि व संपन्न करने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा बद्दी के एनआरआई चौक फेस 3 के मुख्य द्वार पर स्थापित करने की भी मांग की है। संस्थाओं ने आजाद हिंद सेना बनाने वाले स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक और जय हिंद का घोष कर जन जन के मन को उत्साहित और आंदोलन करने वाले नेता सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को पुरानी सब्जी मंडी में स्थापित करने की मांग की यह ज्ञापन श्रीहरिओम योगा सोसाइटी, रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन फेस 3 तथा हिम जन कल्याण समिति के सदस्यों ने मिल कर दिया। इस मौके पर श्री हरि ओम योगा सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ श्रीकांत शर्मा तथा हिम जन कल्याण समिति के अध्यक्ष मनु शर्मा उपस्थित रहे।
Attachments area