
कृष्ण नाम लेने से मिलता है मोक्ष- शैल
बददी/सचिन बैंसल: नगर परिषद बददी के वार्ड नं 3 सुराज माजरा लवाना में चल रही भागवत कथा में मंगलवार को कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
कथा वाचक पण्डित प्रकाश चंद शैल ने बताया कि धरती जब जब पाप का बोलबाला बढ़ता है तब तब भगवान अवतार लेते है। उन्होंने कहा कि कलयुग में सिर्फ एक घड़ी ही अगर दिल से भगवान का सिमरन किया जाए तो उन्हें मोक्ष प्राप्त हो जाता है। उन्होंने कथा में मंगलवार को कृष्ण जन्म का बखान किया । जिसमे आज मथुरा दे विच अवतार हो गया श्याम निक्का जेहा पर सभी श्रोतागण झूम उठे। उन्होंने कहा कि जब भगवान का नाम जीवन मे आ जाता है तो सभी दुःख दूर हो जाते है।