
ऊना/ सुशील पंडित : हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना से बीती 23 फरवरी को अगवा हरदीप सिंह(19) उर्फ जिया का शव 11 दिनों बाद पंजाब के आनंदपुर साहिब के पहले आते गांव गंभीरपुर नहर से बरामद कर लिया गया। पुलिस द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था, जिसमें गोताखोरों की मदद ली गई थी। दो दिन बाद गोताखोर कमलप्रीत ने अपनी टीम सहित मंगलवार को जिया का शव बरामद कर लिया। जिस में ऊना पुलिस की कड़ी मेहनत है कि बीते रोज ही नहर के नजदीक युवक के कपड़े व वैल्ट भी ढुंढ ली थी परन्तु शव बरामद नहीं हुआ था। वहीं जिया के शव का टांडा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया जायेगा।