
बददी/सचिन बैंसल: नालागढ़ के खिलियां पंचायत के ड़ॉ. लखबीर सिंह की पत्नी श्वेता ठाकुर का चयन हिमाचल प्रदेश विवि के डिपार्टमेंट आफ बॉयोसाईंस के सहायक प्रोफेसर के रूप में हुई है। श्वेता ठाकुर नालागढ़ क्षेत्र से पहली महिला है जिन्हें विवि में यह पद मिला है। उनके सहायक प्रो. लगने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर की है। खिलिंया निवासी डॉ.लखवीर सिंह विजयवाड़ा की एक निजी विवि में प्रोफेसर के पद पर तैनात है।
नालागढ़ की खिलियां पंचायत की शवेता अपनी शिक्षा भी हिमाचल प्रदेश विवि में ही पूरी की है। उन्होंने एमएससी, एमफिल, पीएचडी का पढ़ाई शिमला से ही पूरी की। उसके अलावा उन्होंने यूजीसी नेट, जेआरएफ व एसआरएफ की परीक्षा भी उतीर्ण की है। श्वेता ठाकुर ने भारत के अलावा जापान व मलेशिया में बतौर वैज्ञानिक रिसर्च की है। उनके अभी तक 17 रिसर्च आर्टिकल व एक किताब भी प्रकाशित हो चुकी है। अब बतौर सहायक प्रोफेसर प्रदेश विवि में अपनी सेवाएं देंगी।