
ऊना/ सुशील पंडित: भारत सरकार भू-विज्ञान मंत्रालय के मौसम केन्द्र शिमला द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 9 नवंबर तक प्रदेश के मैदानी, निचले पर्वतीय क्षेत्रों, मध्य पर्वतीय तथा उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम के शुष्क रहेगा। शुष्क मौसम में कृषि व बागवानी पैदावार सहित पशुधन तथा मछली इत्यादि के विभिन्न रोगों से ग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने जिला के कृषकों, बागवानों, पशुपालकों का आहवान किया है कि वे अपने खेतों, बगीचों सहित पशुओं की विशेष निगरानी करें। फसल, उपज और पशुओं के किसी रोग होने जैसे लक्षण दिखाई देेने पर तुरंत कृषि, बागवानी, पशुपालन तथा मत्स्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क करके आवश्यक परामर्श लें।