राजीव गांधी स्वरोजगार योजना के माध्यम से ई वाहन खरीदने पर मिलेगी 50% सब्सिडी
योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए बैंक में खाता होना जरूरी
ऊना/सुशील पंडित: दी कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक समिति शाखा लठियानी की शाखा प्रबंधक अशोक कुमार ने ग्राम पंचायत बुधान के गांव तुरकाल में मंगलवार को प्रदेश व केंद्र सरकार के माध्यम से चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी इस मौके पर नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित साक्षरता, डिजिटल लेन देन ,जन सुरक्षा योजना, एवं राजीव गांधी सब रोजगार योजना ,के बारे क्षेत्र की महिलाओं ,पुरुषों , एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जानकारी दी। केसीसी बैंक के शाखा प्रबंधक अशोक कुमार शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए लोगों से आग्रह किया कि जिन लोगों के बैंक में कोई खाता नहीं है वह बैंक में अपना खाता खोलें ताकि भारत सरकार द्वारा कोई भी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाए तो उस योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए बैंक में खाता होना अनिवार्य है। तभी योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं
इस दौरान शाखा प्रबंधक लठियानी अशोक कुमार शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जो की 18 से 50 साल तक के लोगों के लिए 436 सालाना देने के बाद 2 लाख का बीमा होता है जिसमें किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने के कारण उसका परिवार को लाभ प्राप्त हो सकता है इसके अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जो की 18 से 70 साल की आयु तक के लोगों को ₹20 सालाना देकर इसका लाभ उठाया जा सकता है इसके अलावा भी प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा कई लाभकारी योजनाएं शुरू की गई है जिनका फायदा उठाने के लिए बैंक में खाता होना अति अनिवार्य है।
केसीसी बैंक के शाखा प्रबंधक शर्मा ने राजीव गांधी सब रोजगार योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के माध्यम से कोई भी व्यक्ति ई वाहन खरीदना चाहता है तो उसे 50% अनुदान पर वाहन लेने की सुविधा प्रदान है।इस मौके पर कांगड़ा बैंक के अधिकारी संजीव कुमार, विनय कुमार, अमर चंद शर्मा,देव राज शर्मा, फोरमैन, कृष्ण कुमार, संगीता ठाकुर,मनोरमा देवी , जगत राम, उषा देवी, संगीता शर्मा,के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।