
फाइनल में बद्दी फार्मा चेलेंजर को पराजित किया
अजय चौहान प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर चुने गए
बद्दी:सचिन बेन्सल/ बीबीएन फार्मा कप पर कलिंगा हैल्थ केयर ने कब्जा कर लिया है। फाइनल में कलिगां हेल्थ केयर ने बद्दी फार्मा चेलेंजर को पराजित किया। प्रतियोगिता में बद्दी में एक दर्जन फार्मा टीमों ने भाग लिया। रोहित ठाकुर मैच के बेस्ट प्लेयर चुने गए।
बद्दी में खेली गई प्रतियोगिता का फाइनल मैच में बद्दी फार्मा चेलेंजर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 16 ओवर में 95 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में कलिंगा हेल्थ केयर ने 8 विकेट के नुकसान पर एक गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को पूरा कर लिया। अजय चौहान को प्रतियोगिता का बेस्ट प्लेयर चुना गया। विनित शर्मा बेस्ट बल्लेबाज व अजय चौहान बेस्ट गेंदबाज चुने गए।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. संतोष रोहिल्ला, कमल चंदेल ने बतौर मुख्य अतिथि विवजडेता व उप उपविजेता टीम को सम्मानित किया। विजेता टीम को 31 हजार व उपविजेता को 21 हजार रुपये व ट्राफी प्रदान की। इस मौके पर प्रतियोगिता के आयोजक राजेश राठौर, ऋषभ शर्मा, सिपला कपनी से राजेश राठौर रहे।