![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
प्रियेश सिंह को मिस्टर व खुशी चौहान को मिस फेयरवेल चुना
बद्दी/सचिन बैंसल: बद्दी के विवेक इंटरनेशनल स्कूल के जमा एक ने अपने सीनियरों को विदाई पार्टी दी। इस मौके पर स्कूल से विदा होने वाली जमा दो के छात्रों ने अपने साथियों के साथ स्कूल के दौरान अपने अनुभव सांझा किये। इन बच्चों के लिए यह जीवन का एक अध्याय का अंत हुआ तो दूसरे नए अध्याय की शुरूआत हुई।
कार्यक्रम की शुरूआत स्नेहा सिंह व प्रियांशी के स्वागत भाषण के साथ हुई। इसके बाद स्कूल के निदेशक तुषार शर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने स्कूल के विदा होने वाले बच्चों को आत्म विश्वासन से चुनौतियों का सामना करने तथा स्कूल के मूल्यों को बनाए रखने का आह्वान किया।
इस मौके पर प्रियेश सिंह को मिस्टर व खुशी चौहान को मिस फेयरवेल चुना गया। ध्रूव शर्मा व रिया त्रिपाठी को मिस्टर वाईआईपी व मिस वीआईपीएस से उपाधि न नवाजा गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जसमें 11 वीं कक्षा के छात्रों ने लोकनृत्य करके समारोह के बेहतरीन बनाया।
इस मौके पर स्कूल से विदा होने वाला छात्रों ने अपने शिक्षकों को विशे उपाधियां से सम्मानित किया। स्कूल के हैड ब्वाय ने स्कूल के दौरान स्मृतियों को याद करते हुए अपने सीनियरों को विदा किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।