
हड़ताल आठवें दिन में प्रवेश
ऊना/सुशील पंडित : हिमाचल सरकार द्वारा संयुक्त पटवार एवं कानूनगो को स्टेट कैडर की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद संयुक्त पटवार एक कानूनगो महासंघ इसके विरोध में है, पिछले कई दिनों से संघ द्वारा इसके विरोध में हड़ताल जारी रखे हुए हैं और अपनी मांगों को पूरा किए जाने को लेकर वह हड़ताल पर अड़े हुए हैं। ऊना में आज संयुक्त पटवार संघ ने एमसी पार्क में बैठक कर अपनी मांगों को पूरा किए जाने को लेकर अपनी आवाज बुलंद की है और स्टेट कैडर का विरोध किए जाने और अपनी अन्य मांगों को जल्द पूरा किए जाने को लेकर डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। मीडिया से रूबरू होते हुए संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ ने जानकारी देते हुए बताया की संयुक्त पटवार एवं कानूनगो स्टेट कैडर का विरोध और अपनी अन्य मांगों को पूरा किए जाने को लेकर पिछले कई दिनों से हड़ताल पर है जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है और स्टेट कैडर को वापिस नहीं लिया जाता तब तक वह हड़ताल पर बने रहेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब आपदा आई उस समय भी उन्होंने अपने काम को नहीं रोका और और आपदा के समय में भी उन्होंने सरकार का साथ दिया उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री ने जो कमेटी हमारी वार्ता सुनने के लिए बुलाई थी उस कमेटी ने हमारी मांगों को सुना और मुख्यमंत्री के समक्ष हमारी मांगों को रखा, लेकिन सरकार ने उस कमेटी की सिफारिश को भी लागू नहीं किया। उन्होंने कहा कि हम पीछे हटने वाले नहीं हैं चाहे सरकार हमारे खिलाफ कोई भी एक्शन ले ले, वह अपनी मांगों को पूरा किए जाने को लेकर अपनी हड़ताल पर कायम रहेंगे। उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश में 550 पद पटवारी एवं कानूनगो के खाली पड़े हुए हैं जिन्हें अभी तक भरा नहीं जा रहा है प्रदेश की सभी पंचायतों ने स्टेट कैडर किए जाने का विरोध किया है और उन्होंने कहा है कि स्टेट कैडर नहीं होना चाहिए। हमें उम्मीद है की सरकार उन्हें जल्द वार्तालाप के लिए बुलाएगी और उनकी मांगों को सुना जाएगा।
10 New Post Views