जनता को हिमकेयर भी नहीं और सरकार खुद “समोसे” के लिए चिंतित – भाजपा उपाध्यक्ष
ऊना/सुशील पंडित: जनता पर कई प्रकार के टैक्स का बोझ डालकर आत्मनिर्भर हिमाचल की बात करना कांग्रेस सरकार के निकम्मेपन को दर्शाता है। ऊना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने यह बात कही है। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश की जनता बेहतर सुविधाओं के लिए तरस रही है तो दूसरी तरफ सरकार टैक्स पर टैक्स बढ़ाए जाए जा रही है।
वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि जनता पर टैक्स बढ़ाने से हिमाचल आत्मनिर्भर नहीं बन सकता। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु के सलाहकार शायद उन्हें यह समझाने में नाकाम हुए हैं कि प्रदेश की आय बढ़ाने के लिए नए उपक्रम और नए स्रोत सृजित करने की आवश्यकता होती है। जबकि सरकार केवल जनता पर बोझ डालने का काम कर रही है।
कंवर ने कहा कि पूर्व में भाजपा सरकारों के समय प्रदेश की आय बढ़ाने के लिए कई कार्य किये गए थे, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के समय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए गांव-गांव तक सड़कें बिछाने का काम किया गया और प्रदेश के लिए औद्योगिक पैकेज स्वीकृत करवाया गया जिससे राज्य में उद्योग स्थापित हो सके और रोजगार के नए अवसर सृजित हुए। लेकिन आज प्रदेश की हालत कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण इतनी दयनीय हो गई है कि लोककल्याण की योजनाएं तक हांफ चुकी हैं। प्रदेश पर प्रतिदिन कर्ज बढ़ता जा रहा है और जनता पर टैक्स का बोझ बढ़ाकर सरकार “समोसा” खाने में व्यस्त है।
भाजपा उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु को नसीहत देते हुए कहा कि हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश में नई सम्भावनाएं तलाशने के साथ-साथ, पर्यटन, उद्योग, विद्युत परियोजनाओं आदि पर काम कर आय के स्रोत सृजित करने पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता को हिमकेयर जैसी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित करना, बिजली-पानी महंगा करना व अतिरिक्त टैक्स बढ़ाने से हिमाचल कभी आत्मनिर्भर नहीं बन सकता।