उद्यमियों की आवाजाही के लिए नोएडा मैट्रो स्टेशन से चलेंगे निशुल्क बसें
बददी/सचिन बैंसल: दुनिया की सबसे बड़ी प्रिंट एंड पैक एग्जिबिशन के लिए इपामा संगठन के पदाधिकारी हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक शहर बद्दी पहुंचे। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग से जुड़े उद्यमियों के साथ संवाद किया और बताया कि इस एग्जिबिशन किस तरह से भविष्य को बदलने के लिए उपयोगी साबित होगी। समारोह का शुभारंभ प्रिंट एंड पैक संगठन के सलाहकार सुरेंद्र जैन ने किया और उन्होंने सभी अतिथियों का हिमाचल पहुंचने पर स्वागत किया। उसके उपरांत इंडियन प्रिंटिंग पैकेजिंग एंड अलाइड मशीनरी मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के वायस प्रेसीडेंट जसविंद्र सिंह ने हिमाचल के उद्यमियों को संबोधित किया और बताया कि इपामा संगठन 1988 से काम कर रहा है और प्रिंट एंड पैकिंग उद्योगों के बदलते दौर के साथ साथ आगे बढ़ रहा है।
इपामा दुनिया की सबसे आधुनिक मशीनरी व तकनीकों को एक मंच के नीचे लाता है, जिससे इस जगत से जुड़े उद्यमियों को काफी लाभ मिलता है। आगामी 1 से 5 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस एक्सपो में दुनियाभर के कई देशों से प्रतिनिधियों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। इसके उपरांत इपामा के संयुक्त सचिव रविंद्र सिंह ने बताया कि हमारा संगठन एक्सपो के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा चौथा संगठन है और यह दूसरी अब तक की सबसे बड़ी एग्जिबिशन लगने जा रही है, जिसमें सवा लाख सुकेयर फीट का क्षेत्र शामिल होगा और 12 पैवेलियन बने होंगे। अलग अलग पैवेलियन में अलग अलग सिगामेंट होंगे। इस प्रदर्शनी को पूरी तरह से समझने के लिए पांच दिन का समय पर्याप्त है।
दुनियाभर से एडवांस मशीनरी प्रिंट एंड पैक से संबंधित उपलब्ध-
इपामा संगठन में डायरेक्ट आपरेशन प्रशांत वत्स ने प्रोजेक्टर के माध्यम से उद्यमियों को इसके बारे में जानकारी दी और बताया कि यह16वां प्रिंट पैक एक्सपो होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि डिजिटल, ऑटोमेटिक, ऑफसेट, वेब प्रिंटिंग, प्रेस, पेपर पैकेजिंग, कोरोगेटिड, लेबल, स्क्रीन एंड टैक्सटाइल, साइनेज व एलइडी सहित कई प्रकार के अलग अलग पैवेलियन स्थापित किए गए हैं। इसमें पूरी दुनियाभर से एडवांस मशीनरी प्रिंट एं पैक से संबंधित उपलब्ध होने जा रही है। उन्होंने बताया कि इस तरह की एग्जिबिशन में हिस्सा लेने के लिए पहले भारत के उद्योगपति चीन व अन्य देशों में जाते थे, लेकिन अब इस तरह के आयोजन भारत में हो रहे हैं और विदेश से लोग यहां पहुंच रहे हैं। इस मौके पर संगठन द्वारा हिमाचल के उद्यमियों को क्यूआर कोड के साथ इनविटेशन कार्ड वितरित किए, जिससे वह आसानी से एक्सपो में शामिल हो सकेंगे। एक्सपो में पहुंचने के लिए इपामा द्वारा मेट्रो स्टेशन से निशुल्क बसें भी चलाई जा रही हैं। प्रिंट एंड पैक संगठन बीबीएन के अध्यक्ष हेमराज चौधरी ने इस अवसर पर अतिथियों को पुष्प व शाल टोपी पहनाकर सम्मानित किया।
हिमाचल प्रदेश प्रिंट पैक एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष अजय भारद्वाज ने बताया कि इस एक्सपो के लिए पूरे हिमाचल से 200 से ज्यादा उद्यमी जाएंगे। उन्होने कहा कि विदेश में मंहगे दामों पर प्रदर्शनियां देखना व आना जाना बहुत मुश्किल होता है लेकिन आज हमें गर्व है कि पूरे भारत में हमें विश्व का नजारा देखने को मिलेगा। इस अवसर पर गत्ता उद्योग संघ के बीबीएन के अध्यक्ष हेमराज चौधरी, सुरेंद्र जैन व डा. आर.एस राणा को उनकी सेवाओं के लिए शॉल देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर बीबीएन के सौ से ज्यादा उद्यमियों ने कार्यक्रम में शिरकत कर एक्सपो में जाने की हामी भरी।