ऊनासुशील पंडित: इन्नर व्हील क्लब ने होटल जीएस प्लाजा में करवाचौथ व्रत के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें क्लब सदस्यों ने सभी को करवाचौथ व्रत की बधाई दी। वहीं, व्रत के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। क्लब प्रधान रमा कंवर व सचिव शोभा सोनी ने सभी महिलाओं के सुखद पारिवारिक जीवन की मनोकामना की। इस अवसर पर क्लब सदस्य किरण बयाना, तेजेंद्र कौर, मीरा मैहता, कमला कंवर, रेखा शर्मा, रमा कालिया, मोनिका कौशल, प्रेरणा महाजन व अन्य सदस्य मौजूद रहे।