सलोह में एक घर में रेड कर 357 ग्राम अफीम के साथ 2 लाख रुपए ड्रग मनी भी पकड़ी
पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओर SIT के हेड,संजीव भाटिया, डीएसपी मोहन रावत ओर SIT को लेकर की थी बैठक, दिए थे सख़्त करवाई के आदेश
ऊना/ सुशील पंडित: जिला पुलिस कप्तान राकेश सिंह के निर्देशों पर पुलिस थाना सदर ऊना में गैंगस्टर गतिविधियों पर रोकथाम को लेकर एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें एक SIT का गठन किया गया है। जिसमें पिछले कल फिरौती की गतिविधियों में शामिल अपराधी राकेश कौशल को पंजाब के रोपड़ से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर आज गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी से पहले हुई पूछताछ में SIT को कुछ संदिग्धों के बारे में आरोपी से जानकारी मिली थी , जिस संदर्भ में आज तड़के सभी संबंधित थानों को सूचना देकर कार्यवाही के लिए आदेश दिए गए थे।
जिन पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस द्वारा आज , थाना हरोली, थाना सदर, थाना टाहलीवाल तथा थाना गगरेट में अलग-अलग चार ठिकानों पर रेड की गई। इस कड़ी में पुलिस थाना हरोली की टीम ने थाना प्रभारी सुनील के नेतृत्व में गांव सलोह में हरप्रीत सिंह ढिल्लू नामक व्यक्ति के घर पर रेड की, जहां तलाशी के दौरान हरप्रीत सिंह उर्फ ढिल्लू के घर से 357 ग्राम अफीम तथा दो लाख रुपये ड्रग मनी बरामद हुई है, जिसे पुलिस ने जब्त कर दिया है तथा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ।
हरप्रीत सिंह उर्फ ढिल्लू के ऊपर पहले भी माइनिंग के केस दर्ज हैं जिसका अवैध माइनिंग को लेकर नाम चर्चा में रहता है । हरोली पुलिस काफी दिनों से ढिल्लू की अवैध गतिविधियों पर भी नजर बनाए हुए थी अब पुख्ता सूचना मिलने पर उक्त कारवाई की गई है।यह जानकारी पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए दी।इस मौके पर एएसपी संजीव भाटिया, डीएसपी हरोली मोहन रावत,एसएचओ हरोली सुनील सांख्यान उपस्थित रहे।