ऊना/सुशील पंडित: रविवार को जिला ऊना के एमसी पार्क में महिला इंटक की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले भर की आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, और मिड डे मील वर्करों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता जिला ऊना महिला इंटक की अध्यक्षा सुलिंद्र पाल कौर और जिला इंटक अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने की।
विशेष रूप से इस बैठक में राज्य महिला इंटक की अध्यक्षा सत्या रांटा भी उपस्थित रहीं। बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। जिला इंटक की अध्यक्षा सुलिंद्र पाल कौर ने सरकार से मांग की कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्करों और मिड डे मील सहायिकाओं के लिए पंजाब की तर्ज पर 65 वर्ष में रिटायरमेंट, छुट्टियां और मोबाइल टैब प्रदान किए जाएं।
राज्य महिला इंटक की अध्यक्षा सत्या रांटा ने कार्यकर्ताओं और सहायकों की समस्याओं और मांगों पर विस्तार से चर्चा की और सभी मांगों को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही।
इस बैठक में जिला इंटक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामजी दास जस्सल, जिला आंगनवाडी प्रधान राजरानी, अंबिका, उर्मिला, नीना, शकुंतला, सरोज, शिंदर कौर, सुनीता, मालती, सपना, पुष्पा, मीरा, शमा, निशा, मंजू, परमजीत, संतोष, आरती, कमलेश, सरबजीत कौर, निर्मला, बलविंदर कौर, और रेखा रानी सहित कई अन्य महिलाओं ने भाग लिया। इस महत्वपूर्ण बैठक ने कार्यकर्ताओं।