
2022 में जयराम सरकार करेगी रिपीट तो हरोली से बनेगा भाजपा का विधायक
ऊना/सुशील पंडित: हरोली भाजपा युवॉ मोर्चा अध्यक्ष रजत राणा ने जारी व्यान में कहा है कि हरोली में प्रो राम कुमार के नेतृत्व में शिखर की ओर जा रही है । उन्होंने कहा कि प्रो राम कुमार द्वारा हर गांव हर मोहल्ले में विकास कार्य चल रहे है जिसका पूरा लाभ क्षेत्र की जनता ले रही है व जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से हरोली आज शिखर पर पहुँच गई है । रजत राणा ने कहा कि लोकसभा चुनावों में 15000 कई बढ़त ने पहले हरोली में हो रहे विकास पर मोहर लगाई व अब पँचायत चुनावो में भाजपा की एकतरफा जीत ने 2022 में भाजपा का रास्ता बिल्कुल साफ कर दिया है व इस बार प्रो राम कुमार का विधानसभा पहुंचने का रास्ता बिल्कुल साफ है । उन्होंने कहा कि हरोली में अकेली सड़को पर ही अरबो रुपये खर्च हो चुके है जबकि अन्य विकास कार्यो के लिए भी धन थोक में उपलब्ध करवाया जा रहा है , वही हर घर मे सिलेंडर जयराम सरकार द्वारा पहुंचाया गया है व गरीब जनता के लिए करोड़ो रूपये उनके इलाज के लिए दिए जा चुके है जोकि हरोली के इतिहास में एक रिकॉर्ड बन गया है । उन्होंने कहा कि हर वर्ग का विकास ईमानदारी से करवाया जा रहा है व डबल इंजन की सरकार थोक में धन जारी कर रही है व जो औद्योगिक निवेश पिछली सरकार में रुक गया था अब ईमानदार बाताबरण में फिर से औद्योगिक निवेश हो रहा है जिससे स्थानीय युवाओ के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे है । उन्होंने कहा कि 2022 में यहाँ जयराम सरकार फिरसे सत्ता में काबिज होगी वही हरोली से जनता के आशीर्वाद से प्रो राम कुमार विधानसभा में पहुंचगे । इस अवसर पर उनके साथ कैलाश राणा , योगेश धीमान , अरुण गुज्जर , गुरविंदर खेपड भी मौजूद थे ।