
ऊना/ सुशील पंडित : हिमोत्कर्ष परिषद संस्था ऊना की ओर से शनिवार को एमसी पार्क ऊना में स्थित वरिष्ठ नागरिक मंच ऊना के भवन में आंखों की निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
हिमोत्कर्ष परिषद संस्था ऊना के जिलाध्यक्ष करनपाल सिंह मनकोटिया ने बताया कि शिविर में रोटरी आई अस्पताल धुसाड़ा की टीम अपनी सेवाएं देंगी। उन्होंने शहर वासियों से इस शिविर का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने की अपील की है।
