ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के युवा भाजपा नेता अरुण कौशल ने ट्विटर के माध्यम से जम्मू एडं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती से कई तीखे सवाल पूछे हैं।सबसे पहले अरूण ने कहा हिमाचल प्रदेश के दरवाज़े हर भारतीय के लिए सदैव खुले हैं और हिमाचल वासी हर अतिथि का बिना किसी भेदभाव के सबका सम्मान और स्वागत करते हैं चाहे वो कश्मीरी हो या चाहें किसी अन्य राज्य का नागरिक हों परंतु जब आप वहाँ की मुख्यमंत्री थी तब कैसे और क्यों हज़ारों लोगों की हत्याएं होतीं रहीं जिस में कई हिंदू धर्म के लोग भी मारे गए ? वहीं धारा 370 हटने से पहले विदेशी और देश के पर्यटक कश्मीर जाने से डरते थे तथा हर रोज़ हमारी भारतीय सेना पर पथराव होता था ? आप ने मुख्यमंत्री पद पर रहते क्या कदम उठाए ?
अरूण कौशल ने आगे कहा कि आपकी बेटी “हिंदुत्व” को बीमारी कहतीं हैं। आप समाज में ज़हर घोलने का काम कर रहे हैं इसे बंद कीजिए।
गत दिनों हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में कश्मीरी व्यापारियों के साथ हुई घटना के बाद जम्मू एंड कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री रही महबूबा मुफ़्ती ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू और जम्मू एंड कश्मीर के मुख्यमंत्री अमर अब्दुला दोनों से इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई थी। जिस पर अब युवा नेता अरुण कौशल ने तीखे तेवर दिखाते हुए उल्टा उनको घेर लिया है।