
उना/ सुशील पंडित : क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में होमगार्ड जवानो ने गुम हुए लैपटॉप को मालिक के सुपुर्द करके ईमानदारी का परिचय दिया है। अस्पताल के सुरक्षा अधिकारी एस पी सी सोहन लाल धीमान ने वताया कि अंकुश कुमार निवासी बसदेहडा का लैपटॉप अस्पताल में गुम हो गया था।
मिलने पर सुरक्षा कर्मीयों ने सम्भाल कर रख लिया। अब जब अंकुश कुमार लेप टॉप को ढूंढने अस्पताल आया तो उसने सुरक्षा कर्मीयों से लैप टॉप बारे पूछा तो उसकी सही पहचान बताने पर अंकुश को लौटा दिया। अंकुश ने ईमानदारी का परिचय देने के लिए होमगार्ड का धन्यावाद किया है।
18 New Post Views