
आईएसबीटी ऊना और नंगल रोड़ पुल समीप खड्ड में चलाया स्वच्छता अभियान*
ऊना/ सुशील पंडित : नगर निगम ऊना में स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर अभियान के तहत गुरूवार को नगर निगम ऊना के सफाई मित्रों और स्थानीय वासियों के सहयोग से नंगल रोड़ पुल खड्ड, अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) ऊना और रामपुर पुल खड्ड तथा वार्ड नंबर 11 में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान सफाई मित्रों ने 45 किलोग्राम सिंगल यूज पॉलिथीन तथा 3 क्विंटल अन्य कचरा एकत्रित किया।

नगर निगम द्वारा संचालित इस अभियान के अंतर्गत एकत्र किए गए सिंगल यूज पॉलीथिन को कंप्रेस कर सीमेंट प्लांट भेजा जाएगा, जिससे इसे पुनः उपयोग में लाया जा सके।सफाई पर्यवेक्षक विजय कुमार ने बताया कि नगर निगम ऊना को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर अभियान को लगातार तेजी प्रदान की जा रही है। मुहिम के तहत स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं भी डोर-टू-डोर जाकर स्वच्छता का संदेश दे रही हैं और लोगों को गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्रित करने को लेकर जागरूक कर रही हैं।
10 New Post Views