
मां की नवरात्रों में चलते रहेंगे ऐसे आयोजन
ऊना/सुशील पंडित: आज से चैत्र नवरात्रि के महापर्व की शुरुआत हो गई है। नवरात्रि हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व है, जिसमें नौ दिन मां भगवती दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है। इन नौ दिनों में शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाती है। नवरात्रि के पहले दिन मां के नवरात्रों का शुभारंभ होते ही राजली के परस राम एवं अन्य साथियों तथा राजली महिला मंडल की महिलाओं के तत्वाधान से लठियाणी बाजार में भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसमें स्थानीय लोगों के अलावा बाबा बालक नाथ को जाने वाले पजाव, हरियाणा व अन्य स्थानों से आने वाले श्रद्धालुओं ने भी भंडारे का आनंद उठाया इस भंडारे में राजली गांव की महिलाओं द्वारा काफी रुचि दिखाकर भंडारे में बनने वाली पुरियों का जिम्मा संभाले रखा ,इस भंडारे में स्थानीय बाजार के अलावा क्षेत्र के अन्य गावो के लोगों ने भी काफी रुचि दिखाई व भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। कृषि सहकारी सभा लठियाणी के प्रधान अश्विनी शर्मा, जगत राम शर्मा, राजेश कुमार शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, मदन लाल शर्मा, ने कहा कि माता के नवरात्रों में ऐसे आयोजन जारी रहेंगे क्षेत्र के लोग अपना सहयोग इसी तरह बनाए रखें।
