ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना वंगाणा के अंतर्गत आते गांव जोगीपंगा में एसआईयू टीम ने 208 ग्राम चरस पकड़ी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एसआईयू टीम ने वंगाणा थाना के अंतर्गत गांव जोगीपंगा में नाकाबंदी कर एक अल्टो कार संख्या (एचपी 65 ए 1879) जिसमें दो व्यक्ति सवार थे को जांच के लिए रोका। जिनसे जांच के दौरान 208 ग्राम चरस पकड़ी गई।
आरोपित व्यक्तियों की पहचान कर्म चन्द पुत्र गुलाब सिंह गांव टिक्कर डाकघर बल्ह व कर्म सिंह पुत्र हरी सिंह गांव टिहरी तहसील पदर जिला मण्डी के रूप में हुई है। जिस पर पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत थाना वंगाणा में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।