स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति जागरुक करना लक्ष्य-डिंपल
बद्दी/सचिन बैंसल: हिमालया जनकल्याण समिति के तत्वाधान में महाराणा प्रताप नगर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ संस्था के चेयरमैन सतीश सिंगला और श्रीराम सेना के प्रदेश संयोजक राजेश जिंदल ने किया। शिविर के दौरान सामान्य रोगों के अलावा महिला रोगों, शिशु रोगों व दंत रोगों का इलाज किया गया व दवाईयां वितरित की गई। शिविर में श्रीकांत मैमौरियल चैरिटेबल अस्पाल साई रोड बददी व संजीवनी अस्पताल नजदीक ट्रक यूनियन बददी के चिकित्सकों ने मरीजों का इलाज कर उनको उचित परामर्श दिया। हिमालया एन.जी.ओ मुख्य सरंक्षक महेश कौशल व उपाध्यक्ष डिंपल परमार ने बताया कि कैंप में 100 के लगभग मरीजों का इलाज किया गया।
उन्होने कहा कि हमारी संस्था का मुख्य उदेश्य है कि लोगों विशेषकर प्रवासी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना है। मुख्य अतिथि सतीश सिंगला ने कहा कि बददी बरोटीवाला में हिमालया जनकल्याण समिति के कार्य सराहनीय है और हर क्षेत्र में इस संस्था ने कुछ न कुछ समाज के लिए किया है। राजेश जिंदल ने कहा कि संस्था ने रोजगार के क्षेत्र में मिशन रोजगार हिमाचल की जो मुहिम चलाई है उसके साथ साथ स्वास्थ्य कैंप लगाना जरुरतमंद लोगों के लिए लाभकारी सिद्व होगा। डा. अंशु शर्मा व डा शशि पाल ने कहा कि उनके पास जो भी जरुरतमंद मरीज आएगा उसकी वो यथासंभव मदद करने का प्रयत्न करेंगे। उन्होने कहा कि लोगों को खान पान पे ध्यान देने की बहुत जरुरत है और उसी की वजह से शरीर बिगड रहा है और विकार पैदा हो रहे हैं।
यह रहे उपस्थित-
इस अवसर पर यूनिस्पीड फार्मा के निदेशक सतीश सिंगला, अग्रवाल सभा के प्रधान राजेश जिंदल, डा मोनिका शर्मा, योग भारती के प्रदेश संगठन मंत्री डा रुप किशोर ठाकुर, हरिओम योगा सोसाईटी के प्रधान डा श्रीकांत शर्मा, मनु शर्मा समन्यु हैल्थ केयर की निदेशक सोनिया ठाकुर, हरिओम सिंह ठाकुर त्रिदेव, डा संदीप कुमार सचदेवा, सतीश जैन, मोहन कुंडलस, हर्ष आर्य,दीपक वर्मा, मनजीत सिंह, चमन लाल, राजपूत कल्याण सभा के सचिव शेषपाल राणा, पंंकज बिष्ट, हरबंस राणा, कमलेश मेवाड, रामजी सिंह, सन्नी जिंदल, सर्व सहायता संगठन के अध्यक्ष कपिल देव शर्मा, हिमालया एनजीओ की डिंपल परमार, सुरेंद्र अत्री, भारत विकास परिषद की उपाध्यक्ष सुषमा ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता व स्वयंसेवी उपस्थित रहे।