मौके पर कार्रवाई जारी
ऊना/सुशील पंडित : हरोली पुलिस की एक टीम थाना प्रभारी सुनील कुमार सांखयान के नेतृत्व में पेट्रोलिंग पर थी ।इस दौरान एक मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध युवक को रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से 3.71 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है ।पुलिस मौके पर कार्रवाई कर रही है। सूचना के अनुसार आरोपित नशे का आदी है तथा पहले भी पंजाब में चिट्टा बेचने के जुर्म में गिरफ्तार रह चुका है। आरोपित की पहचान देवेंद्र कुमार गांव बिदडवाल तहसील हरोली के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।