नौकरी में मिला सेवा विस्तार,सरकार ने जारी की नोटिफिकेशन
ऊना/सुशील पंडित: प्रधान अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला ऊना रजनीश शर्मा को प्रदेश सरकार ने सराहनीय सेवाएं देने के चलते सेवा विस्तार दिया है ।सरकार की ओर से सेवा विस्तार की नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है । जिसके तहद रजनीश शर्मा हरोली विकास खंड में पहले की तरह अपने पद पर तैनात रहेंगे । बता दें रजनीश शर्मा 31 अक्टूबर 2024 को हरोली विकास खंड से सेवानिवृत हुए थे । इनका सेवाकाल बेहतर व सराहनीय रहा है । क्षेत्र में विभागीय गतिविधियों बढ़ने से विकास को चार चांद लगे हैं । जिसे देखते हुए सरकार ने इनको सेवा विस्तार दिया है । जिला प्रधान होने के नाते रजनीश शर्मा ने ओल्ड पैंशन लागू होने पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कर्मचारी सम्मेलन भी गांव बाथू में करवाया था । कर्मचारीयों की विभिन्न समस्याओं को भी समय समय पर सरकार के समक्ष उठाया है जिसके सकारात्मक परिणाम निकले हैं । जिला कर्मचारी संघ ने भी सेवा विस्तार के लिए सरकार का आभार जताया है वहीं ग्राम पंचायतों के प्रधान सुरेखा राणा, विकी राणा नन्द किशोर ,गुरमुख राणा, रमन कुमारी, सुभद्रा देवी, नीलम देवी, नीलम राणा, मेहताब ठाकुर व नीलम मनकोटिया आदि ने रजनीश के सेवा विस्तार के लिए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का धन्यवाद किया और जनहित में लिया गया निर्णय बताया है।