
ऊना /सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल की राज्य स्तरीय बैठक में प्रदेश में व्यापारी कल्याण मंत्रालय की स्थापना का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता राज्य अध्यक्ष सोमेश शर्मा ने की। जबकि इस बैठक में प्रदेश के दस जिलों से 225 से अधिक व्यापारी प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि जब प्रदेश में 12 हजार उद्योगों पर उद्योग मंत्रालय है, तो पांच लाख व्यापारियों पर व्यापार मंत्रालय क्यों नहीं।
बचत भवन ऊना में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए सोमेश शर्मा ने कहा कि आबकारी एवं काराधान विभाग का नाम बदला जा सकता है या फिर इसके साथ व्यापार कल्याण को जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस मांग को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष उठाया गया है और उन्होंने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया है। सोमेश शर्मा ने कहा कि सीएम कल्याण कोष की तर्ज पर सरकार व्यापारी कल्याण कोष स्थापित करें और टैक्स का एक प्रतिशत इस कोष में जमा किया जाए और जरूरत पडऩे पर व्यापारी को इस कोष से मदद दी जाए। सोमेश ने कहा कि अगर किसान इस देश का अन्नदाता है, तो व्यापारी भी देश का टैक्सदाता है, जो विकास में अहम भूमिका अदा करता है, लेकिन व्यापारी को हर मंच से पीछे धकेलने का काम किया जाता है, जो कि सहन नहीं किया जा सकता। सोमेश ने कहा कि माकर्टिंग फीस को वसूलना प्रदेश में बंद हो, इस मांग को जोरदार तरीके से उठाया जा रहा है और यदि जरूरत पड़ी, तो इस मांग के समर्थन में आंदोलन किया जाएगा और हिमाचल बंद करने से पीछे नहीं हटेंगे। सोमेश ने कहा कि देश में केवल हिमाचल ऐसा प्रदेश है, जिसमें पूरे प्रदेश को मंडी मानकर फीस वसूली जा रही है। इस काले कानून के विरूद्ध हर स्तर पर आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मापतोल विभाग के पास कुछ ऐसे पुराने कानून है, जो वापिस होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जीएसटी में समीकरण की प्रक्रिया होनी चाहिए और प्रोफेट एंड मार्जिन एक्ट 30 अप्रैल के बाद समाप्त होना चाहिए। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री राकेश कैलाश, राज कुमार, वेद शर्मा, प्रवीण कौशल, संजीव कौशल, संदीप सोनी, सरजीवन महाजन, रमेश शर्मा, अश्वनी सैणी, मोती लाल, गोबिंद ठाकुर, रामपाल, सुरेंद्र, सुरेश कुमार, देवराज, सुरेंद्र गुप्ता, प्रभात, भुपेंद्र, गौरव जैन, संजय महाजन, सुभाष ऐरी व राजिंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

सीएम के नेतृत्व में करवाएंगे व्यापारी सम्मेलन
सोमेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश के व्यापारियों का एक बड़ा सम्मेलन करवाया जाएगा। जिसमें बतौर मुख्यातिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बुलाया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री ने अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दी है। प्रदेश के किसी भी जिला में मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह सम्मेलन तय किया जाएगा। यह सम्मेलन हिमाचल प्रदेश के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंति राज्य स्तरीय व्यापारी सम्मेलन के नाम से होगा।
महिला व युवा कार्यकारिणी होगी गठित
सोमेश शर्मा ने कहा कि व्यापार मंडल की कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। वहीं कुछ सदस्यों को राज्य व्यापार कल्याण बोर्ड में शामिल करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य तहसील स्तर पर संगठन बनाना है। इसी के साथ महिला व युवा कार्यकारिणी भी गठित की जाएगी।