
ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना गगरेट के मुलाजिमों ने 20 पेटी अवैध देसी शराब पकड़ी है और आगामी जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना गगरेट के मुलाजिमों ने कलोह वैली में यातायात चैकिंग के लिए नाकाबंदी कर रखी थी तो जांच के दौरान कार संख्या (एच आर 01 जैड-8601) टाटा इंडिगो को जांच के लिए रोका तो कार में लदी 20 पेटी देसी शराब( संतरा) बरामद की गई।
वहीं पुलिस ने अंश बैंस पुत्र सुदेश सिंह निवासी गांव गुगलैहड़ तह घनारी जिला ऊना के के विरुद्ध एचपी एक्साइज एक्ट के तहत थाना गगरेट में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
