
ऊना में नेशनल हाइवे पर बनने वाले तीन नए पुल के लिए केंद्र सरकार ने दी मंजरी
हिमाचल को बल्क ड्रग पार्क प्रोजेक्ट न हो मंजूर इसके लिए कांग्रेस के लोग हाई कोर्ट तक पहुंचे थे
ऊना/ सुशील पंडित: केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिए बड़ी सौगात दी गई है खासकर ऊना जिला के लिए तीन नए पुलों की मंजूरी केंद्र सरकार द्वारा दी गई है एक पुल जलग्रां और दूसरा पुल रक्कड़ कालोनी पर बनेगा जबकि तीसरा पुल झलेड़ा से लेकर पंजाब सीमा तक बनने वाला फोर लेन हाइवे के तहत झलेड़ा घालूवाल के बीच बनेगा। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा करीब 38 करोड़ रुपए की मंजूरी भी प्रदान की गईं है। यह जानकारी भाजपा प्रवक्ता रामकुमार ने ऊना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया को दी ,उन्होंने कहा कि हिमाचल के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं को लगातार मंजूरी दी जा रही है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस के नेता खासकर मुकेश अग्निहोत्री इन योजनाओं के लिए केंद्र सरकार का आभार प्रकट तक नहीं कर रहे हैं और केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम तक भी मीडिया के सामने नहीं ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस स्वां नदी पर 36 करोड रुपए की लागत से बनने वाले इस पुल के लिए भाजपा सरकार के कार्यकाल में ही उन्होंने कदमताल शुरू की थी क्योंकि अवैध माइनिंग की भेंट यह पुल लगातार चढ़ता जा रहा था। अवैध खनन के चलते इसकी फाउंडेशन को खतरा हो गया था जिसके लिए उन्होंने इसकी रिपेयर भी करवाई थी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों को जहां पर नए पुल बनाने को लेकर प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसके चलते केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के लिए तीन नए पुलों को मंजूरी मिली है। इन पुलों के बनने से लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। बहीं हिमाचल प्रदेश में केंद्र सरकार द्वारा मंजूर की गई बड़ी विकास योजनाओं को लेकर श्रेय लेने की होड़ चली हुई है। ऊना में जहां कांग्रेस के नेता इन योजनाओं के लिए अपनी मेहनत और अधिकारियों की कड़ी मेहनत बता रहे हैं वहीं भाजपा के नेता इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार का आभार प्रकट कर रहे हैं।
दोनों ही पार्टी के नेता श्रेय लेने में एक दूसरे से आगे चले हुए हैं। भाजपा नेता रामकुमार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिए बल्क ड्रग पार्क की एक बड़ी सौगात दी है जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा और ऊना जिला देश के मानचित्र पर उबरेगा। लेकिन जो लोग आज इसका श्रेय लेने में लगे हुए हैं परन्तु जिस समय यह प्रोजेक्ट मिलने वाला था तब इन्हीं लोगों द्वारा हाईकोर्ट में अपील कर जहां पर भालू होने का तर्क दिया था ताकि हरोली में यह प्रोजेक्ट ना आ सके। वहीं उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल को बड़ी सौगात दी गई है वहीं हिमाचल में 31 मार्च से पहले सरकार की ट्रेज़री बंद हो गई है, और ठेकेदारों के भुगतान तक नहीं हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग हिमाचल सरकार के पैसे से विकास करके दिखाएं उन्होंने कहा कि पिछले कल उन्होंने कांग्रेस नेता द्वारा झूठा श्रेय लेने का मामला उठाया था जिसके बाद उन्होंने केंद्र द्वारा मंजूर की गई योजनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार उन्होंने प्रकट किया हैं ।
