बोले बीजेपी के नेता प्रदर्शन करने को बजाए केंद्र से दिलाए हिमाचल का पैसा
ऊना सुशील पंडित: बीते रोज भाजपा विधायक सतपाल सती द्वारा कांग्रेस पर निशाना साधकर 2 साल के कार्यकाल को लेकर कांग्रेस के खिलाफ हर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किए जाने की बात कही थी।
वहीं अब कांग्रेस के पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने भाजपा पर पलट बार करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है ।
रायजादा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने 2 साल के कार्यकाल को लेकर जशन मना रही है। इन दो साल के कार्यकाल में उन्होंने जनता से जो वायदे किए हैं उनका पूरा करने का काम किया जा रहा है। पेंशनरों को ओपीएस का लाभ दिया गया है और महिलाओं के खाते में ₹1500 महीना डाला गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेस के जश्न को लेकर प्रदर्शन करने की बात कह रही है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रदर्शन करने के बजाय केंद्र सरकार से हिमाचल का फंसा हुआ पैसा निकालने के लिए जोर लगाते, लेकिन हिमाचल के चारों सांसदों द्वारा केंद्र सरकार के समक्ष यह मुद्दा नहीं उठाया है। हिमाचल के हितों की आवाज संसद में नहीं उठाई जा रही है हिमाचल की सरकार को गिराने के लिए भाजपा द्वारा उनके विधायकों की खरीद फरोख्त की गई।
उन्होंने कहा कि प्रदर्शन भाजपा करती है तो कांग्रेस भी अपने हकों के लिए दिल्ली जाकर प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग जनता से कांग्रेस के लोगों का विरोध होने की बात कर रहे है जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा कार्यकाल के दौरान जो देनदारियां है वह कांग्रेस अब दे रही है और विकास कार्य जो उनके समय में रुका हुआ था वह कांग्रेस कार्यकाल में जाकर शुरू हुआ है इसलिए लोगों को आंकड़ों से भ्रमित भाजपा के लोग ना करें ।