![Innocent Heart School](https://encounternewspaper.com/wp-content/uploads/2024/11/Innocent-1080-x150.jpg)
ऊना/ सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश का क्याकिंग एवं कैनोइंग संगठन की राफ्टिंग टीम 38 वीं ओलंपिक नैशनल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता जो कि उत्तराखंड में आयोजित हुई। जिसमें हिमाचल प्रदेश की क्याकिंग एवं कैनोइंग राफ्टिंग टीम ने भी इस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लिया था। हिमाचल प्रदेश क्याकिंग एवं कैनोइंग राफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव डॉ पदम गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश की टीम कोच शाम लाल चौधरी की अध्यक्षता में टीम में नवीन कुमार ,पन्ने लाल , संगीता देवी,ज्योति राणा ,शिवचंद , नवीन कुमार ठाकुर, गोविंद, अपूर्व चौधरी, अनामिका ठाकुर,सरिता ठाकुर,तानिया,ईशा देवी जो है महिला टीम ने आठ किलोमीटर रेस तृतीय स्थान प्राप्त किया है ।बहीं पर मिक्स टीम के इवैंट में 500 मीटर रेस में द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त किया है बहीं पर क्याकिंग एवं कैनोइंग राफ्टिंग चैंपियनशिप्स प्रतियोगिता में पहली बार तीन मैडल जीते है यह हिमाचल प्रदेश के लिए एक बहुत ही गर्व की बात हैं राष्ट्रीय खेलों अपना उच्च स्तर बनाए रखना है।
बहीं पर टीम कोच एन आई एस शाम लाल चौधरी यह जानकारी देते हुए बताया कि आगे आने वाली ऐसी खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए प्रदेश सरकार व संबंधित विभाग द्वारा बढ़िया वाटर स्पोर्ट्स सैंटर तथा बढ़िया प्रशिक्षण कोच उपलब्ध करवाए जाएं तो।और भी अच्छे खिलाड़ी ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के बाद हिमाचल प्रदेश के लिए और भी मैडल हासिल कर सकते हैं।