ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस थाना मैहतपुर के अंतर्गत आते गांव रायपुर सहोडां में खेतों में पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में मार-पीट हो गई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में प्रेम कुमारी पत्नी राजिंदर सिंह निवासी रायपुर सहोड़ा ने बताया कि यह अपने पति के साथ खेतो में पानी लगा रही थीं तो आरोपित पानी को लेकर इनसे उलझ पड़ा और गाली गलोज व मारपीट करने लगा। आरोपित ने वहां पर पड़ी हुई ईंट से इसके पति के सिर प्रहार कर दिया जिस कारण इसके पति के सिर से खून बहने लगा व गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर दीप पुत्र तारा सिंह निवासी रायपुर सहोड़ा के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना मैहतपुर में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।